भगवान का नाम जप करने से क्या-क्या फायदे होते हैं!
नमस्कार दोस्तों आज हम जानते है कि किसी देवता का नाम भी उतना ही शक्तिशाली होता है जितना कि मंत्र क्या जो व्यक्ति अगर मंत्र जाप नहीं कर पाते मात्र नाम का जाप करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है उन्हें ईश्वर कृपा की प्राप्ति होती है या नहीं होती जितने भी संत हुए हैं भक्तों में अधिकतर लोगों ने शुरुआत जो की है वह नाम से की है जैसे राम से बड़ा राम का नाम इसी प्रकार से जो नाम है किसी भी देवता का वह तारणहार है अगर आप बात करें हनुमानजी की तो हनुमान जी ने श्री राम नाम रटते रटते वह भक्त शिरोमणि कहलाए उसी प्रकार से गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज उन्होंने भी हनुमान जी महाराज का नाम रटा भगवान श्री राम का नाम रटा और आज वह अमर हैं ऐसे ही हनुमान जी के बालाजी महाराज के मोहनदास किसी मंत्र का उच्चारण नहीं बल्कि उन्होंने हनुमान जी के नाम का उच्चारण किया और आज उन्हीं के उच्चारण के द्वारा वह हनुमान जी के लोक में निवास करते हैं हनुमान जी के चरणों में निवास करते हैं नाम से नीम करोली बाबा श्री राम नाम दान करते थे और आज इनका बहुत बड़ा स्थान है
![]() |
| Ram naam jaap |
जहां पर हजारों की संख्या में लोग जाते हैं श्रद्धालु जाते हैं और उनके तमाम जो संकट है वह कटे हैं श्री हरि के नाम का ही गुणगान किया था जितने लोग भी इस धरा पर पैदा हुए हैं उन्होंने मंत्र से पहले नाम को समरन किया है और अगर आप मंत्र का जाप ना कर के नाम का मन में जाप करते रहते हैं तो भी ईश्वर कृपा आपको प्राप्त होती तो भी आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है तो भी आपके जो तमाम कार्य हैं वह ईश्वर कृपा के द्वारा बनते हैं और नाम जितना सरल है मन से उतना ही वह मोक्ष देने वाला है उतना ही ईश्वर के पास आप को ले जाने वाला उस देवता के और ज्यादा करीबी जाने वाला है जय श्री राम श्री राम श्री राम ओम शिव ओम शिव जय श्री कृष्ण श्री कृष्ण नाम जपते हैं आप निरंतर इन का जाप करते है उनके नाम का जाप करते तो वही जो नाम है वह आपको समस्त संसार की चीजें दिलाता है हर प्रकार से कोई विधि विधान की जरूरत नहीं होती है क्या समय होगा जिस समय पर ही आप करो चलते फिरते नहाते धोते कभी भी आप नाम का जाप कर सकते हैं और मायने नहीं रखती की क्या कितनी श्रद्धा से उस नाम को रट रहे हैं नाम रटने में किसी माला की आवश्यकता भी नहीं होती ना ही गिनती की आवश्यकता होती है ना आपको कोई गिनती आनी चाहिए इनमें श्री राम नाम लिखते हैं आपके सामने हमारे सामने आए हैं जिन्होंने श्री राम नाम का गुणगान किया जिन्होंने श्री राम नाम को जब भाव से पार हुए हैं ऐसे ही देवर्षि नारद नारायण नारायण का जाप करते हैं वह नाम भव से पार करने में सक्षम होता है नाम की बात आती है तो भगवान श्री राम का नाम सबसे पहले आता है
![]() |
| Shiv naam jaap |
![]() |
| Ram Bhagat hanuman |
समस्याओं में अगर श्री राम नाम का जाप करते हैं तो सभी समस्याओं का निवारण भगवान श्री राम की कृपा से और हनुमान जी की कृपा से होता है कहा जाता है कि जो श्री राम नाम का गुणगान करता है वह हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करना है तो श्री राम नाम का सहारा ले राम नाम का गुणगान कीजिए जो आप श्री राम नाम को जपते हैं तो हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं आपके संकटों को काटते हैं हर प्रकार के संकटों को काटते हैं भगवान शिव का भी नाम आप जा सकते हैं शिव शिव शिव शिव शिव नाम भी इस प्रकार से भगवान राम का नाम से भरा हुआ है उसी प्रकार से शिव नाम से बना हुआ है उसी प्रकार से शिव नाम भी दूसरों से बना हुआ है जो भव से पार उतारने वाला नाम है एक ऐसे नाम जो बहुत ही सरल है आसानी से शिव का जाप कर सकते हैं जितना अपने आप करेंगे आपको अपने अंदर सारी चीजें महसूस होगी कि कहीं ना कहीं इन नाम के जाप से आपके शरीर के अंदर जाप से आपके मस्तिष्क के अंदर जगत की चीजें आपको दिखाई देनी शुरू हो जाती है साथ ही आपको बहुत अनुभव होते हैं श्री राम नाम है एक ऐसा नाम है मात्र एक व्यक्ति कुछ भी ना करें बस भगवान राम नाम गुणगान करते हैं भगवान शिव और भगवान राम दोनों एक दूसरे के पूरक है एक दूसरे के नाम का गुणगान करते हैं एक दूसरे के नाम का ही बखान करते हैं किसी भी मंत्र मे पहले नाम आता है पहले नाम आएगा आप कोई भी देवता ले लीजिए पहले उसके बाद कोई मंत्र बनता है तो इसलिए कभी भी पहले आप नाम का गुणगान दीजिए धन्यवाद!



0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें