भगवान का नाम जप करने से क्या-क्या फायदे होते हैं! bhagwan ke naam jaap ke faide

 भगवान का नाम जप करने से क्या-क्या फायदे होते हैं!

नमस्कार दोस्तों आज हम जानते है कि किसी देवता का नाम भी उतना ही शक्तिशाली होता है जितना कि मंत्र क्या जो व्यक्ति अगर मंत्र जाप नहीं कर पाते मात्र नाम का जाप करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है उन्हें ईश्वर कृपा की प्राप्ति होती है या नहीं होती जितने भी संत हुए हैं भक्तों में अधिकतर लोगों ने शुरुआत जो की है वह नाम से की है जैसे राम से बड़ा राम का नाम इसी प्रकार से जो नाम है किसी भी देवता का वह तारणहार है अगर आप बात करें हनुमानजी की तो हनुमान जी ने श्री राम नाम रटते रटते वह भक्त शिरोमणि कहलाए उसी प्रकार से गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज उन्होंने भी हनुमान जी महाराज का नाम रटा भगवान श्री राम का नाम रटा और आज वह अमर हैं ऐसे ही हनुमान जी के बालाजी महाराज के मोहनदास किसी मंत्र का उच्चारण नहीं बल्कि उन्होंने हनुमान जी के नाम का उच्चारण किया और आज उन्हीं के उच्चारण के द्वारा वह हनुमान जी के लोक में निवास करते हैं हनुमान जी के चरणों में निवास करते हैं नाम से नीम करोली बाबा श्री राम नाम दान करते थे और आज इनका बहुत बड़ा स्थान है

bhagwan ke naam ka jaap, shiv naam jaap
Ram naam jaap


 जहां पर हजारों की संख्या में लोग जाते हैं श्रद्धालु जाते हैं और उनके तमाम जो संकट है वह कटे हैं श्री हरि के नाम का ही गुणगान किया था जितने लोग भी इस धरा पर पैदा हुए हैं उन्होंने मंत्र से पहले नाम को समरन किया है और अगर आप मंत्र का जाप ना कर के नाम का मन में जाप करते रहते हैं तो भी ईश्वर कृपा आपको प्राप्त होती तो भी आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है तो भी आपके जो तमाम कार्य हैं वह ईश्वर कृपा के द्वारा बनते हैं और नाम जितना सरल है मन से उतना ही वह मोक्ष देने वाला है उतना ही ईश्वर के पास आप को ले जाने वाला उस देवता के और ज्यादा करीबी जाने वाला है जय श्री राम श्री राम श्री राम ओम शिव ओम शिव जय श्री कृष्ण श्री कृष्ण नाम जपते हैं आप निरंतर इन का जाप करते है उनके नाम का जाप करते तो वही जो नाम है वह आपको समस्त संसार की चीजें दिलाता है हर प्रकार से कोई विधि विधान की जरूरत नहीं होती है क्या समय होगा जिस समय पर ही आप करो चलते फिरते नहाते धोते कभी भी आप नाम का जाप कर सकते हैं और मायने नहीं रखती की क्या कितनी श्रद्धा से उस नाम को रट रहे हैं नाम रटने में किसी माला की आवश्यकता भी नहीं होती ना ही गिनती की आवश्यकता होती है ना आपको कोई गिनती आनी चाहिए इनमें श्री राम नाम लिखते हैं आपके सामने हमारे सामने आए हैं जिन्होंने श्री राम नाम का गुणगान किया जिन्होंने श्री राम नाम को जब भाव से पार हुए हैं ऐसे ही देवर्षि नारद नारायण नारायण का जाप करते हैं वह नाम भव से पार करने में सक्षम होता है नाम की बात आती है तो भगवान श्री राम का नाम सबसे पहले आता है 

Shiv ke naam ka jaap, Shiv naam jaap
Shiv naam jaap 
                        
भगवान श्री राम का नाम एक ऐसा नाम है जो कलयुग में अपने भक्तों के लिए वरदान साबित होता है भगवान श्री राम का नाम एक ऐसा नाम है जो भव से पार करता है हर प्रकार की मुश्किलों को आसान करता है आपके जीवन में सुख समृद्धि भरता है यह आपको तभी फलदाई होता है जब आप इसे निरंतर जाप करते रहते हैं चलते फिरते जहां भी हैं आपको सिर्फ और सिर्फ नाम का ही गुणगान करना है आप कोई भी कार्य कर रहे हैं तो उसके नाम का जाप आपके अंदर चलना चाहिए श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम मानसिक रूप से श्री राम नाम का गुणगान कीजिए उनके नाम का बखान कीजिए श्री राम नाम चित्र उपाय एक ही शक्ति होती है एक ऐसी विद्या होती है जो आपको बहुत ही तीव्र गति से उस देवता के उस ईश्वर के परमात्मा के बहुत नजदीक लाकर खड़ा कर देती है इसीलिए अपने पुराने जमाने में लोग को सुना होगा जो लोग तपस्या करते थे वह किसी उनके पास तो बहुत प्रसाद की व्यवस्था नहीं होते जिनके पास कोई दीपक की व्यवस्था नहीं हो सिर्फ और सिर्फ एक गुफा में जो एक जंगल में बैठ जाते थे इसका सबसे बड़ा कारण हनुमान जी महाराज बालाजी महाराज जो मात्र और मात्र श्री राम नाम जाप करते हैं और आज भक्त शिरोमणि के नाम से भगवान हनुमान जी जाने जाते हैं तो चलते चलते फिरते जहां आप हो वहां पर आप इस नाम का उच्चारण करें श्री राम नाम का उच्चारण करते रहो जय जिनके जीवन में अनेक समस्याएं जीवन को घेरा हुआ है
Ram bhagat hanuman, Shri hanuman
Ram Bhagat hanuman

समस्याओं में अगर श्री राम नाम का जाप करते हैं तो सभी समस्याओं का निवारण भगवान श्री राम की कृपा से और हनुमान जी की कृपा से होता है कहा जाता है कि जो श्री राम नाम का गुणगान करता है वह हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करना है तो श्री राम नाम का सहारा ले राम नाम का गुणगान कीजिए जो आप श्री राम नाम को जपते हैं तो हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं आपके संकटों को काटते हैं हर प्रकार के संकटों को काटते हैं भगवान शिव का भी नाम आप जा सकते हैं शिव शिव शिव शिव शिव नाम भी इस प्रकार से भगवान राम का नाम से भरा हुआ है उसी प्रकार से शिव नाम से बना हुआ है उसी प्रकार से शिव नाम भी दूसरों से बना हुआ है जो भव से पार उतारने वाला नाम है एक ऐसे नाम जो बहुत ही सरल है आसानी से शिव का जाप कर सकते हैं जितना अपने आप करेंगे आपको अपने अंदर सारी चीजें महसूस होगी कि कहीं ना कहीं इन नाम के जाप से आपके शरीर के अंदर जाप से आपके मस्तिष्क के अंदर जगत की चीजें आपको दिखाई देनी शुरू हो जाती है साथ ही आपको बहुत अनुभव होते हैं श्री राम नाम है एक ऐसा नाम है मात्र एक व्यक्ति कुछ भी ना करें बस भगवान राम नाम गुणगान करते हैं भगवान शिव और भगवान राम दोनों एक दूसरे के पूरक है एक दूसरे के नाम का गुणगान करते हैं एक दूसरे के नाम का ही बखान करते हैं किसी भी मंत्र मे पहले नाम आता है पहले नाम आएगा आप कोई भी देवता ले लीजिए पहले उसके बाद कोई मंत्र बनता है तो इसलिए कभी भी पहले आप नाम का गुणगान दीजिए धन्यवाद!

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें